इस देश में कुत्ते हो रहे डिप्रेशन का ‎शिकार, जानिए क्या कहते है डॉक्टर

लंदन (ईएमएस)। ‎ब्रिटेन में इन ‎दिनों कुत्ते ‎डिप्रेशन का ‎शिकार हो रहे हैं। हाल ही में ब्रिटेन के एक डॉक्टर ने इंसानों की ही तरह, कुत्तों को भी घुमाने ले जाने की सलाह दी है, क्योंकि यहां उन्हें डिप्रेशन हो रहा है। गौरतलब है ‎कि जब से कोरोना महामारी ने दुनिया में तबाही मचाई है, तब से ही लोग बीमारी के साथ-साथ डिप्रेशन का भी शिकार होते जा रहे हैं। घरों में बंद रहने के कारण, उन्हें अवसाद की समस्या हो रही है। ऐसे में डॉक्टर्स लोगों को घूमने-फिरने की भी सलाह देते हैं। पर ब्रिटेन में कुत्ते भी डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में एक चिकित्सक मालिकों को सलाह दे रहे हैं कि वो उन्हें भी छुट्टियों पर घुमाने ले जाएं। एक रिपोर्ट के अनुसार लियॉन टावर्स एक डॉग बिहेवियरिस्ट हैं जो डॉग ओनर्स से आग्रह कर रहे हैं कि वो इस गर्मी में अपने कुत्तों को भी वैकेशन पर लेकर जाएं और अपने साथ एंजॉय करवाएं।

उन्होंने कहा कि संवेदी संवर्धन उनकी खुशी की चाबी है और इसी से उनका समग्र कल्याण होता है। हमारे 100 में से 99 कुत्तों को पर्याप्त मानसिक उत्तेजना नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा ‎कि अगर आपका कुत्ता पूरे दिन सिर्फ सो रहा है, तो मुमकिन है कि वो डिप्रेस्ड है। इस लिए मैं इस बात पर जोर दे रहा हूं कि कुत्तों को बी वैकेशन पर ले जाया जाए। रोज़मर्रा की दिनचर्या से मुक्त करना और कुत्तों को नए दृश्यों और गंधों के साथ उत्तेजक वातावरण में ले जाना उसे आवश्यक संवेदी संवर्धन प्रदान करता है।

लियॉन टावर्स के अनुसार, कुत्तों के लिए वैकेशन की सबसे अच्छी एक्टिविटी तैराकी है। समुद्र तट कुत्तों के लिए भी बहुत अच्छा है, उन्हें रेत पर और खारे पानी में चलने से फायदा होगा, क्योंकि वे अपने पंजे पर पैड के माध्यम से पोषक तत्वों को एब्सॉर्ब करते हैं। लियॉन ने कहा कि तैराकी कुत्तों को आवश्यक स्वास्थ्यवर्धक खुराक प्रदान करती है। ये न केवल उनके पूरे मस्तिष्क को व्यस्त रखती है, बल्कि डॉग-फ्रेंडली बीच कुत्तों को बेहद खास अनुभव भी प्रदान करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले