आज के समय में कई वीडियो वायरल होते हैं जो बहुत ही अजीब-अजीब होते हैं. ऐसे में आज हम जो वीडियो लेकर आए हैं वह आपको बहुत बेहतरीन लगने वाला है. इस वीडियो को इस समय तेजी से वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में एक लड़की जिमनास्ट कर रही थी लेकिन तभी वो बैलेंस नहीं बना पाती और गिरने ही वाली होती है उसी दौरान कोच साहब एंट्री और लड़की को पकड़ लेते हैं। जी हाँ, दरअसल ऐसा बताया जा रहा है कि यह विडियो इस लड़की के पेरेंट्स ने कैप्चर किया .
आप सभी को बता दें कि इस समय यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को सभी खूब पसंद भी कर रहे हैं. आप सभी को जानकारी के लिए यह भी बता दें कि अगर वो लड़की नीचे गिर जाती, तो उसके पैर पर काफी गहरी चोट आ सकती थी लेकिन कोच ने सिर्फ उसे चोट से ही नहीं, बल्कि उसकी गेम को भी बचा लिया है। कोच के कारण लड़की बच गई और उसका गेम भी वरना उसके गेम के साथ उसकी हालत भी खराब हो जाती.
This coach is a lifesaver 😱😱 pic.twitter.com/q1eMB1xCjv
— LADbible (@ladbible) February 28, 2020