
-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कासगंज। सोरों थाना क्षेत्र में गैस का दर्द उठने पर चिकित्सक के यहां गये युवक ने टेबलेट को खा लिया। टेबलेट खाते ही युवक की हालत बिगड गई। कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर एक्सपायर डेट की टेबलेट देने का आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना को लेकर मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
गांव नगला सावंती निवासी 45 वर्षीय नंदराम पुत्र शिवचरण शनिवार की दोपहर को गैस का दर्द हो रहा था।वह 12 बजे चंडौस गांव में क्लीनिक चला रहे रिंकू के पास पहुंच गया। रिंकू ने दर्द बंद करने के लिए टेबलेट दे दी, टेबलेट खाते ही और अधिक तबियत खराब होने लगी। मुंह से झाग डालने लगा। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों का आरोप है डां, रिंकू ने एक्सपायर डेट की टेबलेट दे दी। जिससे नंदराम की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं । इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएंगी।