एक और करारा तमाचा : पाकिस्तान के एक अधिकारी को भारत से किया गया निष्कासित

नई दिल्ली । भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित किया है। इस अधिकारी का नाम एहसान उर रहीम उर्फ डेनिश बताया जा रहा है। उन पर भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील जानकारियों को लीक करने के आरोप लगे हैं।

विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग, नई दिल्ली में कार्यरत एक अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित किया है क्योंकि वह अपनी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप गतिविधियों में लिप्त था। इस अधिकारी को 24 घंटों के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। इस संबंध में आज पाकिस्तान उच्चायोग के चार्ज द अफेयर्स को एक डेमार्च जारी की गई है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति पाकिस्तान के इस अधिकारी के साथ कथित रूप से जुड़ा हुआ था। गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोप है कि उसने सुरक्षा से संबंधित जानकारियों को साझा किया। पंजाब पुलिस की कार्रवाई ने इस साजिश का पर्दाफाश किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले