मंगलौर। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बताया जाता है कि लाइनमैन ठेकेदार का आदमी था। फिलहाल घटना की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
स्थानीय मोहल्ला मजबता निवासी परवेज पुत्र सैयाद ऊर्जा निगम में ठेकेदार के पास लाइनमैन के रूप में कार्य कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की शाम को ठेकेदार उसे अपने साथ झबरेड़ा ले गया था जहां पर उसने कुछ लाइनों का कार्य उससे कराया। इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर नीचे गिर गया। काफी देर तक वह वहीं पड़ा रहा। वहां से गुजर रहे ग्रामीण ने झबरेड़ा बिजलीघर को सूचना दी। इसके बाद वहां पर काम करने वाले कुछ प्राइवेट कर्मी मौके पर पहुंचे। वे उसे रुड़की अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका पुत्र परवेज कई सालों से लाइनमैन का कार्य कर रहा था। परवेज को कौन ठेकेदार अपने साथ ले गया था, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। मोहल्ले के वार्ड सभासद नौशाद अली जाफरी ने मृतक के घर पहुंचकर उसके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन भी परिजनों को दिया है।
खबरें और भी हैं...
उत्तराखंड एवलांच : 50 मजदूर निकाले गए, 2 की मौत की खबर…5 की तलाश जारी; सभी यूपी, बिहार समेत 6 राज्यों के
उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर
Chamoli Avalanche : हिमस्खलन में अभी भी फंसे हैं 8 मजदूर, 47 बचाए गए
चमोली, उत्तराखंड, प्रदेश, बड़ी खबर