ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

नई-नई वेबसाइट बनाकर कॉल सेंटर के जरिये करते थे ठगी, कंपनी के प्रमोशन का देते थे लालच

भास्कर समाचार सेवा

हल्द्वानी। हल्द्वानी में क्राइम रेट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। अंकित शाह निवासी आनंदपुरी फेस 3 ने मुखानी में तहरीर देकर बताया कि ऑफर ऑल टाइम की ओर से उन्हें कॉल कर बताया कि उनकी कंपनी नई लांच हुई है तथा हमारी कंपनी की ओर से आपका नंबर चुना गया है। हमारी कंपनी से कोई एक प्रोडक्ट सलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा दिया गया। पीड़ित ने एक जैकेट कीमत 1004 की सलेक्ट की। इसके बाद उसे बताया गया कि उसे एक मोबाइल फोन गिफ्ट दिया जा रहा है, जिसे प्राप्त करने के लिए उसे 10 प्रतिशत जीएसटी देनी होगी। पीड़ित ने गूगल पे के माध्यम से 12,390 अकाउंट में डाल दिए गए। ठगी के संबंध में थाना मुखानी में तहरीर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने टीम का गठन किया और आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया। साउथ दिल्ली संगम बिहार स्थित कॉल सेंटर पर दबिश देकर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र ईश्वर दास निवासी मस्टर मौ. थाना गोविंदपुरी नई दिल्ली, चेतन शर्मा पुत्र गजेंद्र गौहर निवासी ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा तथा नगेंद्र पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम दौलताबाद सेक्टर-12 फरीदाबाद हरियाणा बताया। आरोपियों ने बताया कि वे गुजरात के डेवलपर से समय-समय पर नई-नई वेबसाइट बनाकर ठी करते थे। गैग द्वारा दिल्ली में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैट में किराये में लेकर कॉल सेंटर खोले जाते थे और कॉल कर ग्राहकों को फंसाया जाता था। जाते है जहॉ से कॉल कर ग्राहकों को फॅसया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें