ओप्पो A54 हुआ महंगा, लॉन्चिंग के तीन महीने बाद कंपनी ने बढ़ाए दाम, ये है नई कीमत

ओप्पो भारत में ओप्पो A54 के सभी मॉडल्स की कीमत 15 जुलाई से बढ़ा रही है।ये बढ़ोतरी 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक की गई है। नई कीमतों को आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोरों पर देखा जाएगा।जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो ने इस साल अप्रैल में A54 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था और तीन महीने के अंदर ही इसकी कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है।नई कीमतें नीचे देखें।

नई कीमतों में कितना हुआ इजाफा?

खबर है A54 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में 500 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि 6GB RAM और 128GB वाले वेरिएंट और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमतों में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।डिजाइन एंड डिस्प्ले

फोन में दिया गया है HD डिस्प्ले

ओप्पो का स्मार्टफोन क्रिस्टल ब्लैक और स्टैरी ब्लू कलर में आता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।ओप्पो A54 में 6.51 इंच का बेजल-लेस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। यह 720 x 1600 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन प्रदान करता है।डिवाइस का 270ppi की IPS LCD की पिक्सेल के अलावा 60Hz की रिफ्रेश रेट पर दिया गया है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है।इसके अलावा 550 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz टच सैंपलिंग रेट भी है।कैमरा

सेल्फी के लिए है हाई क्वालिटी फ्रंट कैमरा

कैमरा फीचर्स के तौर पर A54 में 13MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो स्नैपर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ ड्यूल LED फ्लैश लाइट दिया गया है।सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP सेंसर के साथ एक बेहतरीन सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि इसका साइड-माउंटेड कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।इंटरनल फीचर्स

P35 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है A54 में

 इस स्मार्टफोन में हेलिओ P35 ओक्टा-कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।फोन मीडियाटेक हेलियो SoC द्वारा संचालित होता है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज क्षमता दी गई है, जो माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से और बढ़ाई जा सकती है।फोन एंड्रॉयड 10-आधारित कलर OS 7.2 कस्टम स्किन पर चलता है और 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करता है।इसमें 5,000mAh का नॉन रिप्लसेबल बैटरी पैक है।कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए है कई ऑप्शंस

ओप्पो के A54 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, और कंपास सेंसर दिए गए हैं।कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 5.0 और टाइप-C पोर्ट भी लगा हुआ है।इसके साथ ही A54 स्मार्टफोन में a USB टाइप-C 2.0 पोर्ट, एक ऑडियो जैक और GPS के साथ A-GPS और BDS फीचर उपलब्ध है।इस फोन में उपलब्ध कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में 4G VoLTE नेटवर्क है।कीमत

ये है ओप्पो A54 की नई कीमत

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ओप्पो A54 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये और 4GB RAM 128GB वेरिएंट की नई कीमत 15,490 रुपये है। इनकी पुरानी कीमत क्रमशः 13,490 और 14,490 रुपये थी।इसके 6GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत भी 15,990 रुपये से बढ़कर 16,490 रुपये हो गई है।नई कीमतें आज यानी 15 जुलाई से प्रभावी होंगी। हैंडसेट फ्लिपकार्ट और ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें