कबाड़ में बरसों पड़ा रहा ये डिब्बा, जब खोला तो उड़ गए सबके होश !

किस्मत वो चीज है, जो कब पलट जाएँ कोई नहीं बता सकता. पर जब ये पलट जाए तो इंसान की पूरी दुनिया ही बदल जाती है. हम किस्मत की बात इसलिए कर रहे है, क्यूकि आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी किस्मत चुटकियो में बदल गयी. दरअसल इस शख्स ने सोशल साइट्स पर अपने साथ हुई एक सच्ची घटना शेयर की है. बता दे कि रेडिट पर ब्रानिक 12 नाम से बनी इस शख्स की यूजर आईडी से कई तस्वीर अपलोड हुई है. जो इसके साथ हुई पूरी कहानी ब्यान करती है.

दरअसल कुछ साल पहले इस शख्स ने एक घर खरीदा था. ऐसे में अपनी पत्नी के साथ नए मकान में शिफ्ट होने के बाद दोनों ने पहले फ्लोर की मरम्मत करवाई. इस दौरान सब ठीक चल रहा था. मगर जब इन्होने बेसमेंट ठीक करवाने का फैसला किया, तब इनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी इन्हे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी. दरअसल बेसमेंट की सीलिंग की सफाई के दौरान उन्हें ऊपर पड़ा कुछ पुराना सामान हटाना था.

इसी सामान में एक पुराना लंच बॉक्स भी पड़ा था. हालांकि पहले तो दोनों ने इसे कचरा समझ कर फेंक दिया. पर जब उन्होंने इस बॉक्स को खोला तो उनकी तो किस्मत ही बदल गयी. जी हां जब उन्होंने लंच बॉक्स खोला तो उन्होंने देखा कि इसके अंदर केवल अख़बार पड़े थे. ये सब अख़बार 1951 के समय के थे. ऐसे में इन दोनों को लगा कि कोई इन अखबारों को संभाल कर रखना चाहता था. मगर जैसे ही उन दोनों ने अख़बार हटाया तो अंदर दो पैकेट्स भी पड़े थे.

आपको जान कर हैरानी होगी, कि उन पैकेट्स में अमेरिकी डॉलर पड़े थे. वही इनमे से कुछ नोट तो ऐसे थे जो अब मिलना बहुत मुश्किल है. ऐसे में उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये रूपये उनके है. फिर जब उन्होंने ये पैसे गिने तो उन्हें पता चला कि बॉक्स में पूरे पंद्रह लाख रूपये है. इसके बाद इस कपल ने अपनी कहानी इंटरनेट पर शेयर की और लोगो ने इसके बारे में जान कर काफी हैरानी भी जताई. इसके साथ ही कुछ लोगो ने ये भी माना कि वाकई किस्मत एक बड़ी चीज है, जो कभी भी पलट सकती है.

खबरें और भी हैं...