
–श्रमिकों के सहारे फावड़े से मिट्टी खोद ट्रैक्टर–ट्राली से परिवहन
–सूचना पर खाकी को मौके पर मिली मिट्टी भरी ट्रैक्टर–ट्राली
भास्कर ब्यूरो
बिल्हौर, कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र में खनन का खेल फिर परवान चढ़ने लगा है। माफिया इतना बेखौफ है कि शमशान की जमीन को खोदने से भी परहेज नहीं कर रहा है। अलबत्ता वह प्रशासन की नजर से बचने के लिए मशीनरी से दूरी बनाकर प्रशासन की आंख में धूल झोंक रहा है। हालांकि सूचना पर पुलिस को मिट्टी भरी ट्रैक्टर–ट्राली मौके पर मिली।
बीते दिनों अरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत आंकिन गांव के समीप गंगा घाट पर खनन का मामला सामने आया। इस पर प्रशासनिक अमले की सक्रियता के बाद लगभग विराम लग गया, हालांकि संलिप्त लोग पकड़ से बच निकले। वहीं, हालिया वक्त में फिर शमशान पर मिट्टी माफियाओं ने डेरा जमा लिया है। शनिवार को इसी मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया के गलियारों में तैरता नजर आया। दैनिक भास्कर पुष्टि तो नहीं करता लेकिन वीडियो में साफ तौर पर मिट्टी भरी ट्रैक्टर–ट्राली परिवहन करती मालूम पड़ रही है। गांव के जानकारों द्वारा बताया गया कि सफेदपोश के इर्द गिर्द मंडराने वाला युवक इस बार मुर्दाघाट की मिट्टी से हाथ मैले कर रहा है। वह बेखौफ होकर घाट पर पसरे सन्नाटे में मिट्टी खनन के काम को आसानी से अंजाम दे रहा है। इस दौरान प्रशासन की पकड़ से बचने के लिए जेसीबी जैसे यंत्रों के इस्तेमाल से परहेज किया जा रहा है। श्रमिकों द्वारा फावड़े से शमशान की जमीन को खोद कर मिट्टी उठाई जा रही है। मामले की जानकारी पर सक्रिय पुलिस को मौके पर मिट्टी भरी ट्रैक्टर–ट्राली मिली। थानेदार जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि अनुमति से मिट्टी उठाई जा रही है।
––––
मामला संज्ञान में आया है, जांच कराकर सत्यता के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
–संजीव दीक्षित, एसडीएम