खंभे पर चढ़ा संविदाकर्मी धू-धू कर जला-देखे VIDEO

विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी की दर्दनाक मौत

भास्कर ब्यूरो

लखीमपुर-खीरी।मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर पावर हाउस के पास सीट डाउन लेकर काम कर रहे संविदा कर्मी हरिशंकर की विद्युत कर्मी की लापरवाही से दर्दनाक मौत हो गई बताते चलें पावर हाउस में ड्यूटी पर तैनात विद्युतकर्मी निर्मल ने सीट डाउन के बावजूद भी लाइन लगा दी जिससे हाई वोल्टेज लाइन पर काम कर कर रहे संविदा कर्मी हरिशंकर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरी ओर दो-तीन दिन पहले हरिशंकर और निर्मल में विवाद की भी चर्चाएं हो रही हैं घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश था परिजन और ग्रामीण निर्मल पर साजीशन हत्या का आरोप लगा रहे थे मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर मैगलगंज चंद्रकांत सिंह ने ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण समझने को तैयार ही नहीं थे क्षेत्राधिकारी को सूचना देने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजनों को मनाने में सफल रहे।

https://youtu.be/ZKe_0tzGi10

अगर सीयूजी नंबर होता आन तो बच सकती थी संविदा कर्मी की जान!


घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने पावर हाउस का सीयूजी नंबर डायल किया जो वर्षों से स्विच ऑफ रहता है सूत्रों की माने तो जेई राजेश चौधरी के आदेशों के अनुसार सीयूजी नंबर बंद रहता है तो दूसरी ओर राजेश चौधरी का गैर जिम्मेदाराना रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है चंद् दलाल टाइप और मुंह लगे लोगों के अलावा जेई साहब किसी का फोन उठाना भी उचित नहीं समझते स्वयं को एक भारतीय जनता पार्टी के नेता का रिश्तेदार बताकर रोब झाड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ दे लूट खसोट के अलावा शायद बिजली की समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाता तो ऐसी घटनाएं नहीं होती। जिस समय यह घटना हुई कई लोगों ने पावर हाउस का सीयूजी नंबर डायल किया लेकिन नंबर ना लगने के बाद कुछ लोग दौड़कर पावर हाउस पहुंचे तब जाकर कहीं लाइन काटी गई तब तक संविदा कर्मी हरिशंकर की दर्दनाक मृत्यु हो चुकी थी।


पिता की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज!

विद्युत कर्मियों की लापरवाही के कारण हुए दर्दनाक हादसे के बाद मृतक संविदा कर्मी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर विद्युत विभाग के जेई और एसडीओ सहित निर्मल पर गंभीर आरोप लगाए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो दूसरी ओर बिजली विभाग की हठधर्मिता भी सामने दिखाई पड़ी इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी विद्युत विभाग का कोई अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

बीते कुछ दिनों में कई बार हो चुकी है घटनाएं!


ऐसा नहीं है कि पहली बार ही लापरवाही हुई है इससे पहले मैगलगंज में बिजली विभाग का काम करने वाले अनुज भी इसी तरीके की लापरवाही का शिकार हो चुका है जो काफी हद तक जल गया था और काफी जद्दोजहद और इलाज के बाद जान बची वहीं दूसरी ओर सूरज नाम का विद्युत कर्मी भी चंद दिनों पहले ही अचानक लाइन लगा देने के कारण बाल-बाल बचा था और गंभीर चोटे आई थी अभी एक हफ्ता पुरानी बात है पूरे पावर हाउस के ऑपरेट करने वाले उपकरण पूरी तरीके से नष्ट हो गए थे।

तीसरे दिन होती है दारू और मुर्गा पार्टी

एक विद्युत कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की पावर हाउस पर जई साहब के आदेशानुसार हफ्ते में दो बार नॉनवेज और दारु का प्रोग्राम रखा जाता है जई राजेश चौधरी संविदा कर्मियों से अवैध वसूली के बदले हफ्ते में दो पार्टी लेते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें