गजब ! बांदा में महिला को 3 साल में 7 बार डसा सांप, ग्रामीणों में दहशत

बांदा : जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को तीन साल में सांप ने सांतवी बार डसा. गुरुवार को महिला को सांप ने फिर डस लिया. हालत गंभीर होने पर परिजन ट्रामा सेंटर ले गए, जहां इलाज के बाद हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया गया.

महिला के परिजनों ने बताया, गुरुवार को महिला अपने घर के बाहर नाली की सफाई कर रही थी, तभी एक काले सांप ने उसकी हाथ की उंगली में डस लिया. महिला के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे. हालत बिगड़ता देख ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. तीन साल में सातवीं बार सांप के काटने की बात सुन डॉक्टर भी हैरान हर गए.

दरअसल, यह हैरान करने वाला मामला बिसंडा थाना क्षेत्र की कोर्रही गांव का है. धर्ममणि ने बताया कि उसकी पत्नी रोशनी (35) को बार-बार सांप के काटने से परिवार के लोग परेशान हैं, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि सांप बार-बार क्यों काट करा है. तीन साल से बारिश के दौरान पत्नी को सांप डसता है. करीब सात बार यह हो चुका है. वह कई बार देव स्थानों में दिखा चुका है, लेकिन सांप उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है.

महिला के एक पड़ोसी जुबेर ने बताया कि रोशनी को काले सांप ने डस लिया था. शोर सुनकर सभी लोग महिला के पास पहुंचे तो वह जमीन पर बैचेन पड़ी थी. तुरंत ट्रॉमा सेंटर लाया गया. इंजेक्शन लगाने के बाद हालत सामान्य हुई. आज सातवीं बार सांप ने 3 साल के अंदर डसा है, जो हैरानी की बात है. लगता है सांप कोई बदला ले रहा है.

ट्रामा सेंटर के डॉक्टर विनीत सचान ने बताया कि रोशनी नाम की महिला को सर्प ने डसा था. परिजन ट्रामा सेंटर लेकर आए थे. जहां पर महिला का उपचार किया गया है. सांप के काटने के बाद हर बार इलाज मिलते ही महिला की हालत सामान्य हो जाती है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट