गाजियाबाद में नकली पनीर फैक्ट्री पर छापा, पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई

गाजियाबाद थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में अबे ग्रुप से चलाई जा रही नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है जिसमे मौके से भारी मात्रा में नकली पनीर बनाने के उपकरण व सामग्री मिली है खाद्य विभाग द्वारा सम्बन्धित को नोटिस निर्गत कर आगे कि कार्यवाही प्रचलित है।

सहायक पुलिस आयुक्त प्रिया श्रीपाल ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक कल देर रात सूत्रो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डूण्डाहैडा में शान्तिनगर जलप्लांट अंडरपास के पास रोड के किनारे हर्षित त्यागी नि० डूण्डाहैडा थाना कॉसिंग रिपब्लिक के अधबनी दुकानों के पीछे साइड मे रजनीश त्यागी द्वारा नकली पनीर की फैक्ट्री चलाई जा रही है जिसमे कोई बोर्ड इत्यादि नही लगाया है।

प्राप्त सूचना की पुष्टि हेतु थानाध्यक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी को वस्तु-स्थिति से अवगत कराते हुये मय हमराह फोर्स के मौके पर जाकर चैक किया गया तो वहाँ पर स्वेतांक त्यागी पुत्र रजनीश त्यागी नि० म०न० 568 गली न० 8 सैन विहार थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद अपनी लेवर के लगभग 5-6 लोगो के साथ मौजूद मिला, मौके पर ही सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी भी पहुँची तथा उनकी मौजूदगी में उक्त स्थल को चैक करने पर वहाँ पर सोयाबीन के काफी कट्टे रखे हुये थे, कुछ सोयाबीन ड्रम में रखी हुयी थी जहाँ अनेको चूहे व छिपकलियों घूम रही थी एवम अपार गंदगी व्याप्त थी तथा सोया पनीर (टोफू) को पैकिंग करने वाले स्थान तथा क्रैटो मे भी चूहे घुम रहे थे एवम अपार गंदगी व्याप्त थी जिससे उक्त खाद्य पदार्थ स्वास्थ के लिये सर्वथा अपायकर परिलक्षित हो रहा था। चूंकि इस प्रकरण में खाद्य विभाग की सहभागिता आवश्यक है।

अतः दूरभाष पर वार्ता कर CFSO को उनकी टीम सहित मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा उक्त निर्मित सोया पनीर के नमूने संग्रह किये गये साथ ही CFSO द्वारा अवगत कराया की इस स्थल पर किसी भी खाद्य पदार्थ के निर्माण हेतु कोई लाइसेंस नहीं है जो लाइसेंस स्वेतांक त्यागी द्वारा दिखाया गया, वह लाइसेस साई गार्डन चिपियाना बुजुर्ग, डूण्डाहैडा हेतु बना है। जिससे स्पष्ट है कि लाइसेंस प्रदान किये जाने में यह अनियमित्ता है कि साई गार्डन चिपियाना बुजुर्ग जनपद गौतमबुद्ध नगर का राजस्व ग्राम है एवम डूण्डाहैडा जनपद गाजियाबाद का राजस्व क्षेत्र में आता है। परन्तु लाइसेंस जनपद गाजियाबाद से निर्गत हुआ है।

खाद्य विभाग द्वारा उक्त खाद्य साम्रगी के नमूने सग्रहित किये गये है। चूंकि उक्त अवैध फैक्ट्री संचालक द्वारा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किये जा रहा है एवम अन्यत्र स्थान के लाइसेंस को इस स्थल पर प्रस्तुत किया गया जिसके अवैध होने के कारण सम्बन्धित विभाग द्वारा उसके निरस्तीकरण की कार्यवाही अपेक्षित है। उक्त लाइसेंस मिल्क एवम डेयरी प्रोडक्ट्स हेतु निर्गत है जो दूध एवम दूध की वस्तुओ का निर्माण कर सकता है जबकि अवैध फैक्ट्री संचालक द्वारा सोयाबीन प्रोटक्टस का निर्माण एवम पैकेजिंग किया जाना पाया गया। इस सम्बन्ध मे खाद्य विभाग द्वारा सम्बन्धित को नोटिस निर्गत किया गया। खाद्य विभाग की परीक्षण रिपोर्ट व तहरीर प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक