गाजियाबाद में मिले कोरोना के 255 नए केस, तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

जिले में बुधवार को कोरोना के 255 नए केस मिले हैं। कोरोना की तीसरी लहर की आहट से स्वास्थ्य महकमा तमाम तैयारियों के साथ लोगों से बचाव की अपील कर रहा है। जनवरी में संक्रमण दर 3.85 फीसद पर पहुंच गई है। साल के शुरुआती पांच दिनों में कोरोना के 660 नए मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण दर 3.85 फीसद पर पहुंच गई है । जिले में कोरोना के सक्रिय केस अब बढ़कर 815 हो गए हैं। शासन और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना के कुल केस 56,574 हो गए हैं।

बढ़ सकती हैं पाबंदी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू में दो घंटे की बढ़ोतरी की गई है। अब छह जनवरी से रात 10 से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू प्रभावी होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले एक हजार से अधिक वाले जिलों के जिम, स्पा, सिनेमाहाल, बैंकेट हाल रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होंगे।

आठ दिनों में मिले नए केस

तिथि केस

5 जनवरी 2022 – 255

4 जनवरी 202 – 182

3 जनवरी 2022 – 135

2 जनवरी 2022 – 88

1 जनवरी 2022 – 81

31 दिसंबर 2021- 31

30 दिसंबर 2021- 15

29 दिसंबर 2021 – 12

जांच के लिए हर क्षेत्र में बूथ खोला गया है। बुखार आने पर कोरोना जांच जरूर करवाएं। मास्क लगाएं और कोविड के नियमों का पालन करें। भीड़भाड़ में जाने से बचें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें