गाजीपुर में जमीन के लिए कत्ल की सनसनीखेज वारदात, दरिंदे ने मां-बाप और बहन को उतारा मौत के घाट

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद अपने पिता, मां और बहन की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स ने तीनों की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की है.घटना गाजीपुर के नंदगंज थाने इलाके की बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार आरोपी शख्स और उसके परिवार के बीच जमीन को लेकर बीते कुछ समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के तहत आरोपी ने इस घटना को आज अंजाम दिया है. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस फिलहाल इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक