
सैंटियागो (चिली) (हि.स.)। दक्षिणी अमेरिका के देश चिली के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। आग इतनी विकराल है कि अब तक 35 हजार एकड़ जंगल राख हो चुका है।
चिली के आंतरिक मामलों की मंत्री कैरोलिना तोहा ने माना है कि आने वाले दिनों में हालात और भी खराब हो सकते हैं।
इससे 24 घंटे पहले दी गई आधिकारिक सूचना में कहा गया था कि इस दावानल को सरकार ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। राजधानी सेंटियागो से करीब 500 किलोमीटर दक्षिण में स्थित बायोबियो इलाके के शहर सेंटा जुआना में एक फायरफाइटर समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा ला अरोकेनिया में राहत और बचाव कार्य में जुटे एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से पायलट और मैकेनिक की जान चली गई।