
झाँसी। सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज युवाओं में इस कदर हावी है कि वे अपनी जान तक जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते। ताजा मामला झाँसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम भस्नेह से सामने आया है, जहां एक युवक का खतरनाक स्टंट उसे भारी पड़ गया।
जानकारी के अनुसार, भस्नेह बांध का जलस्तर बढ़ने के चलते यहां सैलानियों की भारी भीड़ जुट रही है। इसी दौरान गांव का ही एक युवक पानी की तेज धार के बीच खड़ा होकर रील बनाने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।
इसी बीच गश्त के दौरान मौके पर पहुँची गुरसराय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पानी से बाहर निकाला और हिरासत में ले लिया। पुलिस को देखते ही युवक ने अपनी गलती मानी और माफी मांगने लगा। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गुरसराय पुलिस ने बताया कि लापरवाही भरे इस कृत्य से युवक की जान खतरे में पड़ सकती थी, साथ ही अन्य लोगों के लिए गलत संदेश भी जाता है। युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।