
झाँसी। झाँसी जिले में प्रेम संबंध के चलते हुए दोहरे हत्या कांड से सनसनी फैल गई है। तीन दिन पहले लहचूरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नदी किनारे मिला था, वहीं रविवार को उसकी प्रेमिका का शव गांव की पहाड़ी पर बरामद हुआ। अलग–अलग स्थानों पर शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, गरौठा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव स्थित पहाड़ी पर 18 वर्षीय पुत्तों का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि लड़की का सिर मुंडाकर उसकी हत्या की गई है।
इससे पहले, दो दिन पूर्व लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा में विशाल नामक युवक का शव नदी किनारे खून से लथपथ हालत में मिला था। मृतक टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पथराई का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे, जिसकी भनक दोनों के परिजनों को पहले ही लग चुकी थी। दोनों पूर्व में घर से भाग चुके थे और उस समय गरौठा पुलिस ने उन्हें बरामद किया था। मृतक युवक के पिता का आरोप है कि इस मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस ने फरवरी माह में 45 हजार रुपये लिए थे।
स्थानीय लोगों का मानना है कि दोनों की हत्या आपसी रंजिश और परिजनों की नाराजगी के चलते की गई है। फिलहाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।
यह वारदात न केवल क्षेत्र में सनसनी फैला रही है, बल्कि प्रेम संबंधों में होने वाली ऐसी जघन्य हत्याओं पर कई सवाल भी खड़े कर रही है।