
झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ी वारदात ने सनसनी फैला दी। दो बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी को तमंचा अड़ाकर ढाई लाख रुपए के गहने लूट लिए। वारदात उस समय हुई, जब कारोबारी बाइक से ग्राहक को गहने देने जा रहा था।
गुरसराय के कटरा मोहल्ला निवासी अतुल सोनी पुत्र आनंद स्वरूप सर्राफा कारोबार करते हैं और गांव-गांव जाकर गहनों की बिक्री करते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह अतरसुआ गांव में एक ग्राहक को चांदी की पायजेब, बिछिया आदि देने के बाद वह खिरिया गांव जा रहे थे। रास्ते में सुनसान जगह पर बिना नंबर की बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी राह रोक ली।
पहले समय पूछने के बहाने बात शुरू की, फिर गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर एक बदमाश ने तमंचा निकालकर सिर पर अड़ा दिया और गोली मारने की धमकी दी। डर के कारण अतुल ने गहनों से भरा बैग छोड़ दिया, जिसे लेकर बदमाश सेरिया गांव की तरफ फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। टहरौली थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।