मसूरी। लाइब्रेरी बस स्टैंड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब एक तेल का टैंकर ब्रेक फेल होने पर खड़ी जीप से टकरा गया, गनीमत रही कि जीप में कोई मौजूद नहीं था और न ही टैंकर का तेल गिरा जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
गुरुवार सुबह पेट्रोल से भरा एक टैंकर कैम्पटी की ओर जा रहा था कि लाइब्रेरी बस स्टैंड के समीप टैंकर संख्या यूके07सीसी7777 के ब्रेक फेल हो गए व टैंकर तेजी से पीछे की ओर गया जिस पर चालक ने टैंकर को पहाड़ की ओर मोड दिया जहां खड़ी एक जीप संख्या यूके07सीबी 7107 पर जोर से टकरा जिससे जीप पहाड़ पर टकराई, गनीमत रही की बड़ा हादसा होने से बच गया। अगर जीप में कोई सवार होता या टैंकर से पेट्रोल गिरकर आग लग जाती तो बड़ हादसा हो सकता था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
खबरें और भी हैं...
UKSSSC पेपर लीक कांड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तराखंड, देहरादून, हरिद्वार
पहाड़ों पर तबाही : बादल फटने की घटनाओं के पीछे छिपे कारणों की तलाश जारी
उत्तराखंड, देहरादून
देहरादून में बारिश बनी आफत, 13 की मौत और 16 लापता, बचाव दल जुटे…देखें VIDEO
उत्तराखंड, देहरादून
