तुर्की का दावा, आईएसआईएस प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी को मार ‎गिराया

अंकारा(ईएमएस)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन (आईएसआईएस) के प्रमुख को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। एर्दोगन ने रविवार को घोषणा कि आईएसआईएस के प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी को सीरिया में मार गिराया गया है। एर्दोगन ने कहा कि उनका राष्ट्रीय खुफिया संगठन दाएश/आईएसआईएस के तथाकथित नेता को फॉलो कर रहा था। जिसका एक कोड नाम अबू हुसैन अल-कुरैशी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने आगे कहा ‘यह पहली बार है जब मैं यहां यह कह रहा हूं। इस व्यक्ति को कल एमआईटी द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में मार दिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि तुर्की बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा। जानकारी के अनुसार 2013 में तुर्की दाएश /आईएसआईएस को आतंकवादी संगठन घोषित करने वाले पहले देशों में से एक बन गया। तब से देश पर कई बार आतंकी समूह द्वारा हमला किया गया है। इसमें कम से कम 10 आत्मघाती बम विस्फोटों, सात बम हमलों और चार सशस्त्र हमलों में 300 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए।

हालां‎कि जवाब में तुर्की ने आगे के हमलों को रोकने के लिए देश और विदेश में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। एक इंटरव्यू में तुर्की के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि नस्लवाद, इस्लामोफोबिया और भेदभाव पश्चिम में ‘कैंसर कोशिकाओं की तरह’ फैल रहा है। पश्चिमी देशों ने अभी तक इस खतरे का सामना करने के प्रयासों का प्रदर्शन नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक अभद्र भाषा और विदेशों में मुसलमानों और मस्जिदों को निशाना बनाने वाले हमले भी बढ़ रहे हैं। एर्दोगन ने कहा ‘नस्लवादी समूहों द्वारा मस्जिदों के खिलाफ आगजनी और पवित्र कुरान को फाड़ने जैसे घिनौने कृत्य भी बढ़ गए हैं। हम अपने नागरिकों की जान और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले