दबंग ने युवक पर लक्ष्य साध की तीन राउंड फायरिंग, हालत नाजुक…पराई महिला की वजह से शुरू हुआ बवाल

-दरोगा रिजवान अंसारी फायरिंग व बवाल देख भाग खड़ा हुआ
-परायी महिला संग राहुल को देख घायल युवक ने जताया था विरोध

भास्कर ब्यूरो

पडरौना, कुशीनगर। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगल खिरकिया के गांधी चौक पर मंगलवार को तड़के चार बजे रक दबंग व्यक्ति द्वारा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से विकास यादव नामक युवक पर लक्ष्य साधकर तीन राउंड गोली चलाने से युवक के गंभीर रूप से घायल होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक को पहले जिला अस्पताल भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। बकौल सीओ सदर अजय कुमार सिंह गोली मारने वाले दिनेश यादव को पुलिस ने उसके भाई राहुल यादव को हिरासत में ले लिया गया है।

बता दें कि एक परायी महिला के साथ जंगल खिरकिया निवासी राहुल यादव को देखकर इसके व व विकास यादव के बीच मारपीट हुई। जिसमें राहुल ने अपने साथियों के साथ विकास की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद विकास अपने घर पहुंचा, तो इसे घायल देख इसके घर व पट्टीदारी के लोग बदला लेने के लिए राहुल के घर पहुंचे। यहां जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान राहुल के भाई दिनेश यादव ने अपने लाइसेंस रिवाल्वर से पहली राउंड गोली मारी जिसमें निशाना चूक गया। दूसरी फायरिंग में बीच में ट्रक आ गया। इस पर बौखलाए दिनेश ने तीसरी बार विकास के कमर से सटाकर गोली मारी। यह देख पूरे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गयी। इस सारे घटनाक्रम के दौरान प्रत्यक्षदर्शी के रूप में मौजूद रहे दरोगा रिजवान अंसारी बवाल व फायरिंग देख फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर सीओ सदर अजय कुमार सिंह व पडरौना कोतवाल इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की। इस संबंध में सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में गोली लगने से एक ययवक के घायल होने के मामले में दिनेश यादव, राहुल यादव समेत एक अज्ञात को हिरासत में ले लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक