
नई दिल्ली । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (iपीओके) में किए गए एयर स्ट्राइक के बाद उपजे तनावपूर्ण माहौल के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। डोभाल ने कहा कि यदि सीमा पार से किसी भी प्रकार की आक्रामकता या उकसावे की कोशिश होती है तो भारत उसका करारा और निर्णायक जवाब देगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई पूरी तरह आतंकवाद के खिलाफ थी, और अगर पाकिस्तान ने फिर कोई गलती की, तो परिणाम और भी गंभीर होंगे।
डोभाल ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों द्वारा फैलाया जा रहा प्रोपेगंडा बेनकाब हो चुका है। उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के उस वीडियो का हवाला दिया जिसमें संगठन ने खुद स्वीकार किया है कि भारत ने उसका मुख्यालय नष्ट कर दिया। इससे पहले, बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की थी, लेकिन इस बार भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान में मचा हड़कंप ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान और शहबाज सरकार में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की कार्रवाई को “युद्ध का कार्य” बताते हुए सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इसका जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह मजबूत प्रतिक्रिया देगा। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहले अपने बयान में भारत को सबक सिखाने की बात कही, लेकिन शाम होते-होते उनके सुर बदले और एक बयान में उन्होंने कह दिया कि पाकिस्तान इस हमले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा। इससे पहले उन्होंने भारत पर रात के अंधेरे में कायरतापूर्ण हमला करने का आरोप लगाया था। वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि भारत का हमला पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन और क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है। उन्होंने इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ करार दिया।