
देवरिया। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी ने पाँच शिक्षकों के संबंध में जानकारी मांगी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपील की है कि यदि किसी के पास इन व्यक्तियों की सूचना हो, तो तुरंत कुलसचिव कार्यालय को सूचित करें।
कुलसचिव राकेश कुमार की ओर से जारी पत्र में सभी विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि जैसे ही इन व्यक्तियों के बारे में कोई जानकारी मिले, उसे बिना देरी विश्वविद्यालय को भेजा जाए।
जिन पाँच व्यक्तियों के बारे में जानकारी मांगी गई है, उनके नाम इस प्रकार हैं—
- गणेशदत्त मिश्र (ग्राम लालमन पिपरा, थाना हाटा, जनपद कुशीनगर)
- करूणापति त्रिपाठी (ग्राम बसंतपुर, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया)
- गोपाल मिश्र (थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर)
- साच्चिदानन्द त्रिपाठी (ग्राम बसंतपुर, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया)
- पौहारीशरण त्रिपाठी (ग्राम बसंतपुर, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया)
ये पाँचों आरोपी, जिले के गौरीबाजार के बखरा स्थित श्रीप्रकाश संस्कृत महाविद्यालय में बिना मान्यता के अध्यापन करने के मामले में कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे हैं।