देवरिया : रक्षाबंधन पर रोडवेज बस के इंतजार में खड़ी महिलाएं-बहनों के इंतजाम पर उठे सवाल

देवरिया। द्रपुर देवरिया रक्षा बंधन के दिन शनिवार को 11:30 पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बहने व पुरुष रोडवेज बसकी इंतजार में .बस स्टेशन पर खड़े दिखाई दिए जबकि रोडवेज परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त बस की व्यवस्था कहीं गई थी

बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर तीन दिन शुक्रवार शनिवार और रविवार अर्द्ध रात 12:00 तमहिलाओं बहने सहित एक सह यात्री को नि शुल्क यात्रा करने का निर्देश दिया है जिसमें अतिरिक्त बस भी लगाने की व्यवस्था कही थी जहां आज शुक्रवार को रोडवेज परिसर में लगभग 11.30 पर वस न होने से सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बहने पुरुष बस के इंतजार में खड़े रहे गौरी बाजार निवासी रमेश कोइलगडढ़ा निवासी गणेश प्रसाद मदनपुर निवासीउमाशंकर ने बताया कि .हम परिवार के साथ एक घंटा से वस इंतजार कर रहे हैं अभी तक रोडवेज की बस नहीं आई जिससे हम लोगों को मजबूरन प्राइवेट बस का सहारा लेना पड़ रहा है.

रोडवेज बस स्टैंड पर धड़ल्ले से सवारी भर रही है प्राइवेट बसे

रुद्रपुर देवरिया रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर हर चौराहे पर पुलिस ड्यूटी लगाई गई है ताकि रक्षाबंधन के त्योहार पर लगने वाली महिलाओं की भीड़ में कोई बाधा न उत्पन्न हो लेकिन पुलिस के रहते हुए भी प्राइवेट बस वाले धड़ल्ले से बस स्टेशन पर खड़ा कर सवारी भर रहे हैं जहां पुलिस मुख्य दर्शक बनी हुई है
रक्षाबंधन के दिन शनिवार को मेंन मार्केट जमुनी चौराहा सेमरौना खजुआ चौराहा आदर्श चौराहा बस स्टेशन .आदि पर रखी वह मिठाई की दुकान सजी थी जिसमें रुद्रपुर कोतवाली द्वारा जो पिकेट पॉइंट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी.

शनिवार के दिन .बहनों के आवागमन पर रोडवेजस्टैंड पर काफी भीड़ थी जहां प्राइवेट बस वाले बस खड़ा करके सवारी भर रहे थे वहीं पिकेट ड्यूटी कर रही पुलिस मूक दर्शक बनकर खड़ी थी

नगर में मुख्य जाम का कारण ई रिक्शा व प्राइवेट गाड़ीया है जो कहीं भी खड़ी कर सवारी भरने लगते हैं जिससे आए दिन जाम लग जाता है हालांकि थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कुछ दिन पूर्व मेंन मार्केट मे ठेले वालो को सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक