दो दिनों मे 1968 नेपाली कामदार लौटे स्वदेश

रूपईडीहा/बहराइच। भारत के विभिन्न शहरों से हजारों की संख्या मे नेपाली कामगार नेपाल लौट रहे है। कोविड 19 के चलते भारतीय शहरों से भयवश व मालिकों द्वारा जवाब देने के कारण ये नेपाली कामगार अपने बाल बच्चों के साथ विभिन्न साधनों से रूपईडीहा पहुंच रहे है। यहां से नेपाली बसों द्वारा नेपाल के विभिन्न जिलों मे जा रहे है।

बार्डर पर नेपाली थाना जमुनहां पर इन्हे विभिन्न संस्थाओं द्वारा भोजन व पानी दिया जा रहा है। बीते शनिवार व रविवार को 1565 पुरूष, 266 महिलाए व 137 बच्चे मिलाकर कुल 1968 नेपाली नागरिक नेपाल गये।

इसी प्रकार इन्ही दिनों मे नेपाली क्षेत्र से 249 पुरूष, 144 महिलाए व 107 बच्चे रूपईडीहा आकर भारत के विभिन्न क्षेत्रों मे वापस चले गये। उक्त जानकारी देते हुए 42वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि इस गमनागमन के समय नेपाली थाना जमुनहां के इंचार्ज माधव रिजाल, प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह व उपसेनानायक सुकुमार देव वर्मन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें