नया कोरोना स्ट्रेन: भारत ने UK से आने वाली सभी उड़ानों पर लगाई रोक

यूनाइटेड किंगडम (UK) में कोरोना वायरस के एक नये स्ट्रेन की पहचान होने के बाद वहां संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

इसको लेकर कई देशों ने सुरक्षा के लिहाज से UK से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। इसी कड़ी में अब भारत सरकार ने आवश्यक कदम उठाते हुए 22 दिसंबर रात 11:59 बजे से वहां से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी है। 22 दिसंबर से पहले UK से भारत पहुंचने वालों को होगा RT-PCR टेस्ट

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बयान के अनुसार 22 दिसंबर की रात 11:59 से लेकर 31 दिसंबर तक UK से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक रहेगी।  इसके अलावा 22 दिसंबर की रात 11:59 बजे से पहले UK से भारत पहुंचने वाले सभी यात्रियों का आवश्यक रूप से RT-PCR टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट की रिपोर्ट आने तक यात्रियों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा। ऐसे में अब सभी एयरपोर्ट पर सख्ती को बढ़ा दिया गया है।जानकारी

हांगकांग ने भी लगाई UK से आने वाली उड़ानों पर रोक

भारत की तरह हांगकांग ने भी 22 दिसंबर से UK से अपने यहां आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा 22 दिसंबर से पहले UK से देश में आने वालों को अनिवार्य रूप से 21 दिन के क्वारंटाइन में रहना होगा। प्रकरण

कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

बता दें कि UK में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और लंदन में पाया गया है और इसके कारण यहां हालिया समय में तेजी से मामले बढ़े हैं। हालांकि, अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे साबित हो कि नया स्ट्रेन अधिक घातक है या इस पर वैक्सीन का कोई असर नहीं होगा। UK के अलावा दक्षिण अफ्रीका में एक वायरस के एक नए स्ट्रेन की पहचान हुई है। दोनों में काफी समानताएं पाई गई हैं।मांग

मुख्यमंत्री केजरीवाल और गहलोत ने की थी उड़ानों पर बैन करने की मांग

UK में मिले नए स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वहां से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की थी।  केजरीवाल ने ट्वीट किया कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना का नया स्ट्रेन सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है। ऐसे में सरकार को UK की उड़ाने बैन करनी चाहिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने भी ट्वीट कर UK से आने वाली उड़ानों पर रोक की मांग की है।प्रतिक्रिया

नहीं है डरने की जरूरत- स्वास्थ्य मंत्री

केजरीवाल के ट्वीट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत सरकार कोरोना वायरस वेरिएंट के बारे में पूरी तरह सचेत है और डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “सरकार पूरी तरह अलर्ट है। पिछले एक साल में आपने देखा होगा कि हमने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। हम जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है। अगर आप मुझसे पूछें तो कहूंगा कि डरने की जरूरत नहीं है।”पाबंदी

कई देश लगा चुके UK से उड़ानों पर पाबंदी

ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, इटली, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड ने रविवार को इंग्लैंड से आने वाली उड़ानों पर रोक लगी दी थी। वहीं इजरायल, तुर्की और सऊदी अरब ने सोमवार को UK से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। जर्मनी ने दक्षिण अफ्रीका से आवाजाही पर भी रोक लगाने के संकेत दिए हैं। पाबंदियां लागू होने से पहले ही डेनमार्क, इटली, कनाडा, अर्जेंटीना, बेल्जियम और फ्रांस समेत कई देशों नया वेरिएंट फैल चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले