नारायण के जयकारों से गूंजी बद्रीपुरी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चमोली। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद बद्रीनाथ धाम नारायण के जयकारों से गुंजायमान हो गया। धाम की यात्रा शुरू होने के बाद पहले चरण में शनिवार को बद्रीनाथ धाम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर प्रभु से मन्नतें मांगी। भगवान के प्रातः कालीन निर्माण दर्शनों के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। भगवान के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने हाथों में प्रसाद की थाली लेकर लंबी-लंबी कतारों में लगकर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस टीम ने श्रद्धालुओं से कोविड नियमों का पालन भी कराया। पहले चरण में माणा गांव हनुमान चट्टी व आसपास के अन्य गांवों के लोगों के साथ सूरत गुजरात दिल्ली आदि शहरों से आए श्रद्धालुओं ने नारायण के दर्शन किए। हालांकि न्यायालय की गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए श्रद्धालुओं को तप्त कुंड में स्नान आदि करने की अनुमति नहीं दी गई।

यात्रा शुरू होने के बाद बद्रीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल में पिंडदान भी किए गए। बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर सूरत, गुजरात, दिल्ली और अलग-अलग जगहों से आए श्रद्धालुओं ने अपने पितरों के मोक्ष की कामना के साथ ब्रह्म कपाल में पिंडदान किए। ब्रह्म कपाल के बारी दार पुरोहित प्रमोद हटवाल ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में 8 से अधिक लोगों ने अपने पितरों को ब्रह्म कपाल में तर्पण दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें