
बलरामपुर।उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्म परिवर्तन माफिया जमालुद्दीन उर्फ छांगुर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जिले में अवैध धर्म परिवर्तन का मामला फिर सामने आया है।अब एक और नाम सामने आया है जो नेपाल सीमा पर धर्म परिवर्तन का नेटवर्क चला रहा है।सूत्रों के मुताबिक इसका नाम जलालुद्दीन उर्फ जालू है,ये गैसड़ी नगर पंचायत के वार्ड नं 10 का सभासद है।
छांगुर के मामले में योगी सरकार की सख्ती के बाद जलालुद्दीन उर्फ जालू के आतंक से पीड़ित दो परिवार सामने आए हैं।पीड़ित अशोक कुमार का आरोप है कि उन्होंने अपने रिश्तेदार के धर्म परिवर्तन का विरोध किया,जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ी।गैसड़ी नगर पंचायत के सभासद जलालुद्दीन ने न सिर्फ झूठे मुकदमे में फंसा कर उनकी जमीन हड़प ली, बल्कि अब वह उनका घर भी नहीं बनने दे रहा है।
पीड़ित अशोक कुमार का आरोप है कि सभासद जलालुद्दीन बड़े पैमाने पर बलरामपुर में नेपाल सीमा से सटे इलाकों में अवैध धर्म परिवर्तन का खेल खेल रहा है।साथ ही जलालुद्दीन ने यह फरमान भी जारी किया है कि इस्लाम कबूल करो या गांव छोड़ दो।इस धमकी के बाद बलरामपुर के कई गांवों में तनाव का माहौल है।