न्यायालय के कार्यों का समयबद्ध तरीके से हो निस्तारण : डीएम

नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा कार्यभार ग्रहण कर की बैठक। कहा शासन की मंशानुसार कार्यों का करे निस्तारण

*तहसील दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत हो निस्तारण

भास्कर ब्यूरो

गोरखपुर। नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शासन की मंशानुसार कार्यों को संतृप्त करने का निर्देश दिया। कहा कि बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लगातार निगरानी एवं न्यायालयों में लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों से परिचय एवं विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय समय से आयें तथा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे।

उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने एवं विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दियें। डीएम ने कहा कि सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारे तथा आम आदमी के समस्याओं की सुनवाई समय पर करने का निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स पर विशेष ध्यान देते हुए शत-प्रतिशत प्रगति लाने के भी निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देश का मनोयोग से पालन किया जाए.

डीएम ने तहसील दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत करने के निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की नियमित समीक्षा किया जाय। बैठक में प्रमुख रूप से एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्र एडीएम वित्त व राजस्व विनीत कुमार सिंह एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव एसडीएम सदर दीपक गुप्ता एसडीएम कैंपियरगंज सिद्धार्थ पाठक एसडीएम चौरी चौरा कुंवर सचिन सिंह एसडीएम सहजनवा केशरी नंदन तिवारी एसडीएम गोला अमित जायसवाल एसडीएम खजनी राजेश सिंह एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह अपर एसडीएम सदर आरती साहू एसीएम प्रथम प्रशांत वर्मा एसीएस द्वितीय राजू कुमार उपजिलाधिकारी सुदीप तिवारी उपजिलाधिकारी निशा श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रताप सिंह तहसीलदार खजनी ध्रुवेश कुमार सिंह सहित अन्य तहसीलों के तहसीलदार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक