
चंडीगढ़ (ईएमएस)। पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को संगरूर की सुनाम कोर्ट ने पारिवारिक लड़ाई-झगड़े के मामले में दो साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा इस मामले में आठ अन्य लोगों को भी सजा सुनाई गई है। यह मामला 2008 में दर्ज हुआ था। कोर्ट की तरफ से इस मामले में आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया है। अमन अरोड़ा के बहनोई और अकाली नेता राजिंदर दीपा ने इन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। उनके खिलाफ आईपीसी 452, आईपीसी 323 और 149 और आईपीसी 148 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।