पांच बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, जहरीले केमिकल से हुई BJP नेता की हत्या

मुरादाबाद। थाना पाकबड़ा क्षेत्र के ग्राम रतनपुर कलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है मृतक की पहचान भाजपा बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह के रूप में हुई थी परिजनों ने बताया कि रिंकू सिंह एक अगस्त की रात करीब दस बजे घर से दही लेने के लिए निकले थे और वापस नहीं लौटे अगली सुबह उनका शव बरामद हुआ मामले में मृतक के पिता महीपाल सिंह ने हत्या की तहरीर दी थी जांच में पुलिस ने पाया कि रिंकू की हत्या उसके फुफेरे भाई अरुण सिंह ने की है एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने रिंकू को शराब में जहरीला केमिकल मिलाकर पिला दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई आरोपी ने बताया कि रिंकू उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी से बातचीत करता था और फोन पर भी संपर्क बनाए रखता था।

इस बात को लेकर आरोपी और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था कई बार समझाने के बाद भी रिंकू और उसकी पत्नी बातचीत करना नहीं छोड़ रहे थे। इसी रंजिश में अरुण ने हत्या की योजना बनाई अरुण फैक्ट्री में काम करता है जहां धातु को साफ और चमकाने के लिए जहरीला केमिकल इस्तेमाल होता है उसने वही जहरीला पाउडर शराब में मिलाकर रिंकू को पिला दिया। जहरीली शराब पीने के कुछ ही देर बाद रिंकू की मौत हो गई। पुलिस ने मोबाइल की सीडीआर और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक रिंकू सिंह अपने पीछे पत्नी और पांच बेटियों को छोड़ गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक