पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से कैसे मिली थी ज्योति मल्होत्रा, हो गया बड़ा खुलासा

यूट्यूब पर ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से मशहूर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी से पहले वह दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं, जिसकी वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर साझा की थी. इस वीडियो में वे वहां की सजावट और माहौल की सराहना करती नजर आती हैं और बार-बार पाकिस्तान यात्रा की इच्छा जताते हुए वहां मौजूद अधिकारियों से वीज़ा दिलाने की गुज़ारिश करती दिखाई देती हैं.

इफ्तार पार्टी में रहीम से मुलाकात 

इफ्तार कार्यक्रम के दौरान ज्योति की मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से होती है, जो उस समय पाकिस्तान उच्चायोग में अधिकारी थे. रहीम को भारत सरकार ने संवेदनशील सूचनाएं एकत्र करने और जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते “अवांछित व्यक्ति” घोषित कर दिया था और 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया था. वीडियो में ज्योति रहीम का गर्मजोशी से स्वागत करती हैं और उनके साथ आत्मीयता से बात करती हैं, जिससे यह आभास होता है कि वे पहले से एक-दूसरे को जानते हैं. रहीम की पत्नी से भी ज्योति की बातचीत होती है, जिसमें वह उन्हें घर आने का निमंत्रण देती हैं.

पाकिस्तानी आतिथ्य की प्रशंसा

वीडियो की शुरुआत में ज्योति बताती हैं कि उन्हें विशेष आमंत्रण के तहत इफ्तार में बुलाया गया है. वह उच्चायोग की सजावट और आतिथ्य की प्रशंसा करते हुए कहती हैं, “मैं मंत्रमुग्ध हूं… मैं तो हिल गई.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों का स्वागतभाव उन्हें बहुत पसंद आया. रहीम द्वारा उन्हें पाकिस्तानी संस्कृति और 23 मार्च को मनाए जाने वाले ‘पाकिस्तान दिवस’ के बारे में भी बताया गया.

वीजा की गुज़ारिश

कार्यक्रम के दौरान ज्योति अलग-अलग लोगों से पूछती हैं कि क्या वे पाकिस्तान जा चुके हैं, और जब लोग हाँ में जवाब देते हैं तो वह कहती हैं, “मैं भी जाना चाहती हूं.” एक अन्य यूट्यूबर से वह कहती हैं कि उन्हें भी साथ चलने का वीजा मिलना चाहिए. वह न केवल पाकिस्तानियों से, बल्कि वहां मौजूद कुछ चीनी अधिकारियों से भी वीजा की गुज़ारिश करती हैं – “मुझे वीज़ा दे दीजिए!”

पहले भी उच्चायोग में आ चुकी थीं

वीडियो में वह बताती हैं कि वह पहले भी कई बार उच्चायोग आ चुकी हैं और हर बार उनका सामान जांचा जाता है और मोबाइल फोन अलग रखवाया जाता है. वह इस बात पर ज़ोर देती हैं कि दूतावास के कर्मचारी बहुत अच्छे व्यवहार वाले हैं. एक अधिकारी से बातचीत में वह स्पष्ट रूप से कहती हैं, “मैं जब तीन-चार बार आई हूं तो उन्होंने मेरी एंट्री रिकॉर्ड की है.”

गिरफ्तारी और खुलासे

पुलिस के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा कम से कम दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं और उन्होंने वहां की सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क साधा था. पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पाकिस्तान के अधिकारियों से मुलाकात की थी और बाद में लगातार संपर्क में बनी रहीं. उन्होंने यह भी कबूला कि उन्होंने कुछ “राष्ट्र-विरोधी” सूचनाएं साझा की थीं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती थीं. फिलहाल उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, और उन पर भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।