पाकिस्तान को आंतकी कहने पर नहीं, पीओके का जिक्र होने पर चिढ़ा चीन

एससीओ बैठक में जयशंकर ने सुनाई खरी-खरी

बीजिंग (ईएमएस)। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे भारत ने पहले पाकिस्तान को एससीओ बैठक में बुलाया फिर उसके बाद उसकी जमकर धुलाई कर दी। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान सुनकर पाकिस्तानी लोग शर्मिंदा हो गए हैं। वैसे आपको अगर लग रहा है कि एससीओ बैठक में भारत ने सिर्फ पाकितान को लताड़ा हैं, तब आपको विदेश मंत्री जयशंकर के बयान और उनकी कूटनीति को दुबारा समझना होगा। दरअसल, भारत ने एससीओ बैठक में हमला तब पाकिस्तान पर किया था, लेकिन इस हमले में घायल चीन भी हो गया।

चीनी विदेश मंत्री किंग गैंग एससीओ बैठक से निकलकर सीधा पाकिस्तान पहुंच गए। इतना ही नहीं पाकिस्तान पहुँच कर उन्होंने भारत को धमकी दे दी। चीन ने क्या कहा है, उससे पहले आपको ये जानना चाहिए कि आखिर चीन ऐसा क्यों कहा है?

दरअसल, चीन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत ने एससीओ बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री को आतंक की इंडस्ट्री का प्रवक्ता कहा है। लेकिन चीन इस बात से बेहद हैरान है कि भारत ने एससीओ बैठक में पीओके और सी-पैक प्रोजेक्ट का मुद्दा क्यों उठा दिया। चीनी विदेश मंत्री गैंग ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से मुलाकात के बाद कश्मीर का मुद्दा उठाया। गैंग ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से कश्मीर विवाद इसतरह की चल रहा है। इस मुद्दे को यूएन के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर हल किया जाना चाहिए। साथ ही दोनों देशों को कश्मीर में कोई भी एकतरफा फैसला नहीं लेना चाहिए। इससे हालात बिगड़ सकते हैं।

खबरें और भी हैं...