दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। चीनी मिल में मास्टर रोल कर्मचारियों ने जे एम पोर्टल का विरोध करते हुए चीनी मिल प्रधान प्रबंधक को पत्र लिखकर जेएम पोर्टल खत्म करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर धरना देने की चेतावनी दी गई है।पूरनपुर दि किसान सहकारी चीनी मिल में रविवार को संविदा एवं मास्टर रोल कर्मचारियों ने जे एम पोर्टल का विरोध किया।
चीनी मिल कर्मचारियों का आरोप है कि मिल में ठेकेदारी प्रथा लागू होने से उनको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ठेकेदार उनको मिल से हटा भी सकता है जिसके चलते सभी कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे।
पिछले काफी वर्षा से वह चीनी मिल में काम कर रहे है। जेएम पोर्टल शुरू होने से कमीशन खोरी शुरू हो जाएगी और कर्मचारियों के परिवार को भी आर्थिक परेशानियांे का सामना करना पड़ेगा। इसको लेकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर जे एम पोर्टल खत्म करते हुए सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग की है।
मांगे पूरी न होने पर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने की चेतावनी दी है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सुरेश, ओमपाल सिंह, रामसेवक, हरिराम ओमप्रकाश सहित दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X