पीलीभीत: रंजिशन गेहूं की फसल में आग लगाने का आरोप, हजारों का नुकसान

बिलसंडा,पीलीभीत। किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में पुरानी रंजिश के चलते आग लगा दी गई। खेत में खड़ी गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। गांव के लोगों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया ,जिससे काफी नुकसान के बाद आग शांत हुई। पीड़ित किसान ने आरोपी के खिलाफ फसल में आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना क्षेत्र के गाँव सुहेला निवासी मुनीश कुमार पुत्र रामाआसरे लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गाँव के ही रहने वाले धर्मई लाल पुत्र मिही लाल से पुरानी रंजिश है। जिसके चलते पहले से ही विवाद चल रहा है,जिसका मुकदमा भी दर्ज है। आरोप है कि रविवार को दोपहर करीब 2:30 बजे धर्मई लाल ने खेत में खड़ी गेहूं की तैयार फसल में आग लगा दी,

जिससे उसकी काफी गेहूँ की फसल जल कर राख हो गई। पीड़ित का कहना है कि जब आरोपी आग लगा कर भाग रहा था, तब उसके छोटे भाई वही बाग में था जिसने उसे भागते देखा। चीख पुकार होने से गांव के लोग खेत पर पहुँच गए और बड़ी मुश्किल से आग बुझाई, तब तक काफी फसल जल चुकी थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें