प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की तैयारियाें का मुख्य सचिव और डीजीपी ने की वर्चुअल बैठक, दिए ये निर्देश

  • अधिकारियाें ने अब तक की तैयारियों की ली जानकारी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश

वाराणसी, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों पर प्रदेश शासन की भी नजर है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दो दिन शहर में रहकर तैयारियों को परखने के बाद जिला प्रशासन के अफसरों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। इसके बाद बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)भी जुड़े।

उत्तर प्रदेश के दोनों शीर्ष अफसरों ने वर्चुअल समीक्षा बैठक में अब तक हुई तैयारियों की बिंदुवार जानकारी ली। वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त एस राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के दौरान प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। दोनों अफसरों ने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान की गयी तैयारियों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा। इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से करने को कहा।

मुख्य सचिव ने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जाएं ताकि गाड़ियों के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होने पाये। उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन तथा मूवमेंट को लेकर उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रधानमंत्री के शहर में मौजूदगी के पहले से सुरक्षा के मजबूत प्रबंध के साथ किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्य सचिव तथा डीजीपी के समक्ष पुलिस प्रशासन की तैयारियों को बताया। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को प्रधानमंत्री के रूटों पर सड़क किनारे की जा रही बैरिकेडिंग को पूरी मजबूती से करने के लिए निर्देशित किया।

मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन के दौरान की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए नगर निगम को पूरे शहर में तथा डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सफाई अभियान चलाने को निर्देशित किया। उन्होंने सभा स्थल पर मोबाइल टॉयलेट, बाथरूम तथा पीने के पानी का उचित प्रबंध करने के लिए भी निर्देशित किया।

वर्चुअल बैठक में डीआईजी वैभव कृष्ण, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव समेत सभी संबंधित विभागों के अफसर जुड़े रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक