प्रेमिका से मिलने गए भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या, चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने…

-प्रेमिका समेत तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

आलापुर (अंबेडकरनगर)।    प्रेमिका से मिलने गए भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं तहरीर के आधार पर प्रेमिका समेत तीन नामजद एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।बता दें कि आलापुर थाना क्षेत्र के चहोड़ा शाहपुर गांव निवासी आनंद कनौजिया भाजपा अनुसूचित मोर्चे का पदाधिकारी रह चुका है जिसका प्रेम प्रसंग जहांगीरगंज थाना अंतर्गत मगनपुर महिमापुर गांव में अंजलि कनौजिया से चल रहा था। बताया जा रहा है कि छह महीने पहले आनंद ने प्यार का इजहार करते हुए वीडियो वायरल किया था जिससे नाराज होकर अंजली के परिवार वालों ने जहांगीरगंज में आनंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था, वही आनंद ने भी अंजलि और उसके परिवार के विरुद्ध आलापुर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था।

रविवार की देर रात आनंद अपने घर से लगभग सात किलोमीटर दूर अपनी प्रेमिका अंजली से मिलने मगनपुर महिमापुर गांव पहुंच गया। जिसकी भनक परिजनों को लग गई और परिजनों ने आनंद तथा अंजली को एक साथ पकड़ लिया। इसके बाद आनंद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही आनंद की मां सुशीला देवी ने बताया कि आनंद रात लगभग 11 बजे घर से निकला था और जब वापस नहीं लौटा तो फोन किया जा रहा था लेकिन नंबर लगातार बंद बता रहा था। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय प्रताप व डिप्टी एसपी प्रदीप चंदेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने बताया कि मामले में तीन नामजद तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक