प्रेम और प्रतिशोध की कहानी : किन्नर व भाई की हत्या कर प्रेमी ने दी जान…सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

सुसाइड नोट में लिखी हत्या की वजह, कानपुर पुलिस सतना रवाना

कानपुर। हनुमंत विहार के खाड़ेपुर में किन्नर काजल और उसके मुंह बोले भाई देव की हत्या करने वाला प्रेमी आकाश मध्य प्रदेश के सतना में फांसी लगाकर मौत को गले लगा बैठा। सतना के होटल सिद्धांत के कमरे नंबर 27 से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल की।

मूलरूप से मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी 25 वर्षीय किन्नर काजल अपने 12 वर्षीय मुंह बोले भाई देव के साथ खाड़ेपुर के योगेंद्र विहार में रिटायर्ड फौजी अभिमन्यु सिंह के घर किराए पर रह रहा था। एक माह पहले किन्नर गुरु शिवानी के कहने पर वह यहां आया था। काजल के घर पर बर्रा विश्वबैंक ए ब्लॉक निवासी आकाश का आना-जाना था और दोनों में प्रेम संबंध थे।

शनिवार को काजल की मां गुड्डी मैनपुरी से घर पहुंचीं तो बाहर से ताला लगा मिला। मकान मालिक दूसरी चाबी लेकर अंदर पहुंचा तो बदबू से पूरा घर भरा था। कमरे में देव का शव जमीन पर पड़ा मिला, जबकि दीवान में काजल का शव ठुंसा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में 7 अगस्त को सुबह 10:47 बजे काजल दूध लेकर घर आता, फिर आकाश की एंट्री, दोपहर 1:45 बजे देव का घर लौटना, और 2:10 बजे देव-आकाश का बाहर निकलना दर्ज हुआ। शाम 4:15 बजे आकाश ताला लगाकर जाता दिखाई दिया।

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो आकाश सतना में मिला। सोमवार सुबह होटल कर्मियों ने कमरे में फंदे से लटके आकाश को देखा और पुलिस को सूचना दी।

सुसाइड नोट में लिखा — “मैंने ही काजल और देव की हत्या की है। काजल मुझसे पैसों की मांग कर रही थी और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही थी। तंग आकर पहले काजल, फिर देव को मार दिया। मेरे परिवार को परेशान न किया जाए।”

डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी का बयान
“काजल व उसके भाई की हत्या करने वाले उसके प्रेमी आकाश के मध्य प्रदेश के सतना के होटल में सुसाइड करने की जानकारी हुई है। एक टीम को रवाना किया गया है।

T

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक