फतेहपुर में दरिंदगी : किशोरी से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, आरोपी को भेजा गया जेल

– मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

भास्कर ब्यूरो

खागा, फतेहपुर । हथगांव थाना क्षेत्र की एक लगभग 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ जंगल मे जानवर चराते समय उसी के ही गांव के आरोपी युवक ने जबरन दुष्कर्म कर वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, पीड़िता के भाई की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हथगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में जंगल मे जानवर चराते समय एक लगभग 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को उसके ही गांव के पड़ोसी आरोपी ने जबरन सुनसान स्थान में ले जाकर दुष्कर्म किया, आरोपी ने अपने साथ मौजूद एक अन्य युवक से दुष्कर्म का वीडियो बनवा लिया, जिसने कुछ दिन बाद वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, हालांकि दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय थाने समेत पूरे जिला पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। एसपी अनूप कुमार सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल वायरल वीडियो की जांच व कार्यवाही के निर्देश दिये, एसपी श्री सिंह के दिशा निर्देशन व पीड़िता के भाई की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी शुभम उर्फ छोटू के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि पीड़िता किशोरी के साथ आरोपित के साथ मौजूद दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले दूसरे युवक के खिलाफ कोई कार्यवाही तो दूर उसको चिन्हित करना भी मुनाशिब नहीं समझा, जिसके खिलाफ कोई कार्यवाही व गिरफ्तारी न करने से पुलिस की कार्यशैली में भी लोगो ने प्रश्नचिन्ह लगाते हुए पुलिस पर दूसरे आरोपित से सांठ गांठ कर उसको अभयदान देने के भी गम्भीर आरोप लगाए हैं।

मामले के बावत थानाध्यक्ष हथगांव दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि पीड़िता किशोरी के भाई की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जांच पड़ताल व वायरल वीडियो की पड़ताल कर प्रकाश में आये अन्य आरोपी के खिलाफ भी सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक