बड़ा एक्शन : पंजाब पुलिस ने दो पाक जासूसों को किया गिरफ्तार, ऑनलाइन हो रहा था लेन-देन….पड़ोसी देश को भेज रहे थे…

पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली एक बड़ी कार्रवाई में रविवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये भारत की सैन्य गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान में स्थित एक उच्चायोग अधिकारी को भेज रहे थे. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को पकड़ा गया. पूछताछ के बाद एक और व्यक्ति की पहचान हुई और उसे भी हिरासत में ले लिया गया.

ऑनलाइन भुगतान के जरिए हो रहा था लेन-देन
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी व्यक्तियों को संवेदनशील जानकारी साझा करने के बदले ऑनलाइन माध्यमों से धनराशि दी जा रही थी. वे लगातार पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे और उसके निर्देश पर भारत में अन्य सहयोगियों तक पैसा भी पहुंचा रहे थे. पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है.

राष्ट्र की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
गौरव यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “यह ऑपरेशन सीमा पार जासूसी नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम है.” उन्होंने यह भी बताया कि जांच अब नेटवर्क के वित्तीय पहलुओं और अन्य संभावित एजेंटों की पहचान पर केंद्रित रहेगी.

पहले भी हुई है पाक उच्चायोग पर कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों पर जासूसी का आरोप लगा है. 2020 में भी भारत ने पाक उच्चायोग के कई कर्मियों को निष्कासित किया था. तब भी उन पर आतंकवादी संगठनों से संपर्क और खुफिया जानकारी जुटाने के आरोप लगे थे. पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या घटाई थी.

मोदी ने की हाई-लेवल सुरक्षा बैठक
पाकिस्तान के साथ सीमा पर बने तनावपूर्ण हालातों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने हिस्सा लिया. बैठक में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियों की समीक्षा की गई.

जयशंकर और मिस्री का सख्त संदेश
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपनी सख्त नीति जारी रखेगा. वहीं विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत संघर्ष विराम उल्लंघनों को गंभीरता से लेता है और किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का सख्त जवाब देगा.

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान युद्धविराम समझौते को पूरी निष्ठा से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और उम्मीद जताई कि यह क्षेत्रीय शांति की दिशा में एक नई शुरुआत बनेगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले