
रियाद (हि.स.) सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में कल (सोमवार) खचाखच भरी एक बस पुल से टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 20 हज यात्रियों की मौत हो गई है। 29 अन्य लोग घायल हो गए।
यह हादसा रमजान के पहले हफ्ते यमन की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी असीर प्रांत में बस के ब्रेक फेल होने से हुआ। ज्यादातर बस यात्री रोजादार थे।