
नई दिल्ली: पहलगाम अटैक के बाद कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार उकसावे वाली फायरिंग के बीच दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक अहम बैठक हुई है. करीब 40 मिनट तक चली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी मौजूद थे. बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी से मिलने से पहले रक्षा मंत्री पिछले दो दिनों में सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात कर चुके हैं. माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात से अवगत कराया है.
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब भारत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लोगों को सजा देने के विकल्पों पर विचार कर रहा है. इन हमलों में 26 लोग मारे गए थे. भारत ने इस भयावह हमले की ‘सीमापार कड़ियों’ का हवाला देते हुए कहा है कि हमलों में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले रविवार को राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की थी और पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सैन्य तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी.#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh leaves from 7 Lok Kalyan Marg, Prime Minister Narendra Modi's residence. pic.twitter.com/lCINxlD82x
— ANI (@ANI) April 28, 2025