बरेली : एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल…20 दरोगाओं के तबादले, कई चौकी इंचार्ज बदले, एक लाइनहाजिर

बरेली । जिले में कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की तैयारी तेज हो गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 दरोगाओं के तबादले कर दिए। इनमें शहर व देहात की कई अहम चौकियों के इंचार्ज शामिल हैं। इस फेरबदल में एक चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर भी किया गया है।

नकटिया और रोहिलखंड को मिले नए इंचार्ज

तबादला सूची के अनुसार, थाना कैंट से रोहित तोमर को हटाकर नकटिया चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इज्जतनगर थाने से मनीष भारद्वाज को रोहिलखंड चौकी भेजा गया है। रामगंगा चौकी में तैनात विनय बहादुर अब सेटेलाइट चौकी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि गौरव कुमार अत्री को सेटेलाइट से हटाकर चौकी स्टेशन रोड भेजा गया है। यहां तैनात विक्रांत आर्य को लाइनहाजिर कर दिया गया है।

कई चौकियों के बदले प्रभारी

सुभाष नगर चौकी से होराम सिंह को हटाकर रामगंगा चौकी भेजा गया है। रिसाला चौकी के पवन कुमार अब थाना कैंट में सेवाएं देंगे, जबकि कोमल कुंडू को कैंट से रिसाला चौकी भेजा गया है।

सरदार नगर चौकी में विकास यादव की जगह अब अहलादपुर चौकी प्रभारी संजय सिंह को भेजा गया है, जबकि सरदार नगर की कमान अब धर्मेंद्र सिंह को दी गई है। धर्मेंद्र पहले जिला अस्पताल चौकी में तैनात थे। कोतवाली से हटाई गई रुचि सोलंकी को जिला अस्पताल चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

महिला दरोगाओं को भी नए चार्ज

थाना आंवला की पूजा गोस्वामी को नवाबपुर चौकी भेजा गया है। फतेहगंज पूर्वी थाने में तैनात लक्ष्मी नारायण सिंह को अब कस्बा फतेहगंज पूर्वी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। प्रेमनगर थाने के वीरेश भारद्वाज को सद्भावना बानखाना चौकी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अलीगंज थाने की प्रियंका को कोतवाली भेजा गया है।

आईसीसीसी और ट्रैफिक हेल्पलाइन में बदलाव

आईसीसीसी और ट्रैफिक हेल्पलाइन में भी फेरबदल हुआ है। यहां से पिंटू कुमार को हटाकर फरीदपुर थाना भेजा गया है, जबकि धर्मवीर सिंह को आईसीसीसी से हटाकर बहेड़ी थाना भेजा गया है। बहेड़ी से मयंक को हटाकर अब उन्हें आईसीसीसी और ट्रैफिक हेल्पलाइन की जिम्मेदारी दी गई है। फरीदपुर थाने में तैनात शालू पंवार को भी आईसीसीसी भेजा गया है।

पुलिस महकमे में चर्चाएं तेज

इस बड़े फेरबदल को लेकर पुलिस महकमे में चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में और भी तबादले हो सकते हैं। एसएसपी अनुराग आर्य पहले ही साफ कर चुके हैं कि लापरवाही या सुस्ती किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट