बरेली में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो लुटेरे दबोचे गए, एक को लगी गोली

बरेली, । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में दाे लुटेराें काे पकड़ा है। इस दाैरान एक लुटेरा पुलिस की गाेली लगने से घायल हाे गया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है।

बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि 24 जून को इलाके में एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव से बदमाश लूट की वारदात कर फरार हाे गए थे। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस लुटेराें की तलाश में जुट गई। बीती रात बुधवार काे लूट से जुड़े दाे संदिग्धाें के बेनीपुर सादात गांव के पास छिपे होने की सूचना मिली। इस जानकारी पर थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस काे देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा दबोच लिया गया। घायल बदमाश की पहचान ताहिर उर्फ गुड्डू निवासी परेवा कुइयां (थाना भुता) और दूसरा बदमाश नवाबगंज क्षेत्र के दावीखेड़ा निवासी बाबू है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सिपाही सचिन भी घायल हो गया। पूछताछ में गिरफ्तार लुटेराें ने मेडिकल रिप्रजेंटेटिव से लूट की घटना कबूल की है। पुलिस गिरफ्तार लुटेरे ताहिर उर्फ गुड्डू और बाबू के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। बदमाशों के पास से तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने भुता थाना क्षेत्र के परेवा कुइयां गांव से इसी लूटकांड में लालाराम और उसके साथी सरताज को भी गिरफ्तार किया था। इस तरह पुलिस ने अब तक चार लुटेराें काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेराें से पूछताछ में उनके गिराेह के अन्य लाेगाें की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।————-

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक