
रिटायर्ड शिक्षक की ईंट से कुचलकर हत्या, शराब पी रहे युवकों से विवाद बना वजह
भास्कर ब्यूरो
बरेली। शहर के किला थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी इलाके में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। 68 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक की कुछ युवकों से विवाद के बाद ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, छावनी क्षेत्र निवासी नत्थू लाल, जो शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त थे, शुक्रवार रात करीब नौ बजे अपने घर के बाहर टहल रहे थे। उसी समय उनके घर के पास दो युवक खुलेआम शराब पी रहे थे। नत्थू लाल ने इसका विरोध किया और युवकों को वहां से जाने के लिए कहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नत्थू लाल की बात सुनकर एक युवक जिसका नाम मनोज बताया जा रहा है, गुस्से में आग-बबूला हो गया। देखते ही देखते उसने पास पड़ी ईंट उठाई और नत्थू लाल के सिर पर जोरदार वार कर दिया।
ईंट लगते ही नत्थू लाल जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही किला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए ।
रिटायर्ड शिक्षक का जीवन
नत्थू लाल का शिक्षक जीवन बेहद ईमानदारी और सादगी से भरा रहा। वे वर्षों तक क्षेत्र के स्कूल में पढ़ाते रहे और अपनी मेहनत व अनुशासनप्रियता के लिए जाने जाते थे। सेवानिवृत्ति के बाद भी वे समाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे और उनकी अकाल मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा मोहल्ला गहरे सदमे में है।
थाना किला प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
नत्थू लाल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि एक साधारण सी बात पर मनोज ने इतनी घृणित हरकत की, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते थे। परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी वारदात करने की हिम्मत न करे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि छावनी क्षेत्र में आए दिन असामाजिक तत्व इकट्ठा होकर शराब पीते हैं, जिससे माहौल खराब होता है। कई बार पुलिस को शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई न होने से लोगों में रोष है। एक निवासी ने कहा, “अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद यह घटना नहीं होती। शाम ढलते ही यहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे झगड़े और मारपीट की घटनाएं बढ़ गई हैं।”
रिटायर्ड शिक्षक की हत्या से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा मोहल्ला सदमे में है। मृतक को इलाके में एक सज्जन और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। उनके पड़ोसी बताते हैं कि वह हमेशा समाज के भले के लिए आवाज उठाते थे और किसी भी गलत काम का विरोध करते थे।
यह वारदात एक बार फिर शहर में सुरक्षा व्यवस्था और खुलेआम शराब सेवन की समस्या को उजागर करती है। स्थानीय लोग अब प्रशासन से अपेक्षा कर रहे हैं कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए और इलाके में कानून-व्यवस्था मजबूत की जाए।