बरेली : मैं चोर नहीं हूं… पुलिस को बुला लो चिल्लाती रही युवती, भीड़ ने बेरहमी से पीटा, 4 गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो
बरेली। शहर में एक बार फिर मानवता ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। किला थाना क्षेत्र के बारादरी मोहल्ला में नोएडा से आई एक युवती को महज ड्रोन चोर शक के आधार पर लोगों ने घेरकर बेदम पीट डाला। युवती बार-बार हाथ जोड़ती रही, चीखती रही कि “मैं चोर नहीं हूं… पुलिस को बुला लो”, लेकिन उग्र भीड़ का गुस्सा थमता ही नहीं दिखा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की पहचान की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता नोएडा की रहने वाली है और बरेली अपने एक परिचित युवक के साथ आई थी। दोनों मोहल्ला बारादरी में एक मकान में रुके हुए थे। देर रात मोहल्ले के कुछ लोगों को युवती की मौजूदगी संदिग्ध लगी और बिना कुछ पूछे उन्होंने उसे पकड़ लिया।

शुरुआत में कुछ लोगों ने पीटना शुरू किया और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। किसी तरह युवती ने भागने की कोशिश की। लेकिन दूसरी ओर से आई भीड़ ने फिर घेरकर उस पर लाठियों और थप्पड़ों की बारिश कर दी।सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती हाथ जोड़कर खुद को निर्दोष बता रही है। मगर, भीड़ की दरिंदगी रुकी नहीं। वीडियो वायरल होते ही आला अधिकारी सक्रिय हो गए और मौके की जांच के आदेश दिए गए।चार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध स्थिति में खुद कार्रवाई करने की बजाय तुरंत पुलिस को सूचना दें।

वर्जन….
मानुष पारीक, एसपी सिटी।
“चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। अपवाहों के नाम पर किसी को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक