बर्फीले पहाड़ों में दबा मिला 4000 साल पुराना लंच बॉक्स, अंदर रखा था ये सामान

करीब चार हजार साल पुराना एक लंच बॉक्‍स स्विट्जरलैंड के स्विस आल्प्स में मिला है, जिसे यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क की एक ऑर्कोलॉजिस्‍ट टीम ने खोजा है। बताया जा रहा है कि समुद्र तल से करीब 8,700 फीट ऊपर लॉटचनपास में बर्फ के एक टुकड़े में लंच बॉक्‍स दबा हुआ था।

खोजकर्ताओ ने अनुमान लगाया है कि इसमें रखा हुआ अनाज दूध से निर्मित कोई खाद्य है, शायद दलिया तथा इससे जाति के विकास और संस्‍कृति के सबसे प्रमाणिक तथ्‍य खोजे जाने की सम्भावना जाहिर की है।

शोधकर्ता इस बात से हैरान है कि कांस्‍य युग या उसके आसपास के काल में अनाज का वास्‍तविक उपयोग कैसे किया जाता था?

वैसे 2012 में भी करीब 7.8 डायमीटर का एक ऐसा ही लंच बॉक्स मिल चुका है, जिसका अभी खुलासा नहीं किया गया है कि ये लंच बॉक्स का संबंध किससे है तथा ये यहां कैसे पहुंचा ?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें