

पाक ने खुद किया कंफर्म
Pakistan acknowledges India’s strikes. Bahawalpur is deep in Pakistan territory – home to Jaish-e-Mohammad – the 12th largest city.
— Nupur J Sharma (@UnSubtleDesi) May 7, 2025
JeM’s operational base at the Jamia Masjid Subhan Allah complex, also known as the Usman-o-Ali campus has been struck! #OperationSindoor pic.twitter.com/OQ6mlyZOJT
पाकिस्तान ने भारत के हमलों को खुद कंफर्म किया है. बहावलपुर पाकिस्तान के अंदरूनी इलाके में है – जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ – 12वां सबसे बड़ा शहर. जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह परिसर में जैश के संचालन अड्डे पर हमला किया गया है, जिसे उस्मान-ओ-अली परिसर के नाम से भी जाना जाता है.
एक वीडियो के मुताबिक बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी हेडक्वार्ट और ट्रेनिंग सेंटरर ‘मरकज सुभान अल्लाह’ को तबाह कर दिया है. यह ठिकाना आतंकी गतिविधियों का एक बड़ा अड्डा माना जाता था, जहाँ से भारत के खिलाफ साजिशें रची जाती थीं. अब यह जगह मलबे में बदल चुकी है, जो यह साफ़ इशारा करता है कि भारत ने सीमा पार से हो रहे खतरों का करारा जवाब दिया है.
याकूब मुगल की ताबूत
इस वीडियो में कुछ लोग ताबूत में आतंकवादी याकूब मुगल को दफनाने जा रहे हैं. याकूब पाकिस्तान में बिलाल आतंकी कैंप के मुखिया था. सबसे हैरानी की बात है कि इस दौरान आम लोगों के अलावा पाकिस्तान ISI और पाकिस्तान पुलिस भी नजर आ रही है.Funeral of prayers for Terrorist Yaqub Mughal, head of Bilal Terror Camp in Pakistan. Pakistan ISI and Pakistan Police present in the funeral.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 7, 2025
pic.twitter.com/qySDD9CQlc