
लेखपाल ने कहा आरोप गलत अवैध कब्जा हटाने से लगा रहे आरोप,,,
बहराइच ( नानपारा )l तहसील नानपारा के ग्राम डाल्लापुरवा विकासखंड शिवपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने लेखपाल पर आवास दिलाने के नाम पर अवैध उगाई का आरोप लगाया है।
बुधवार को डलला पुरवा के सर्वेश कुमार, कमलेश कुमार, छत्रपाल, राम रानी, सोहन, विजय कुमार , पेशकार सहित दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष उप जिलाधिकारी नानपारा कार्यालय पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन करते हुए शिकायत दर्ज कराई ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल ने 2 साल पहले आवास दिलाने के नाम पर पांच – पांच हजार वसूल लिए और लंबे समय से आवास दिलाने का वादा करते रहे जब उन्हें विश्वास हो गया है कि आवास नहीं मिलेगा तब हम लोग इसकी शिकायत एसडीएम नानपारा के यहां दर्ज कराने आए हैं। ग्राम प्रधान बृज किशोर का कहना है कि लेखपाल ने ड ल्लपुरवा के अलावा दूसरे गांव में भी कुछ लोगों से पैसा लिया।
है दूसरी ओर लेखपाल पंकज यादव का कहना है कि तमाम ग्रामीणों के सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को हटाया गया था जिसको लेकर ग्रामीणों ने गलत आरोप लगाया है ।