बहराइच : बिजली संकट से परेशान व्यापारी पहुंचे बाबाधाम, करेंगे शिकायत दर्ज

आखिर क्यों व्यापारियों ने जताया भगवान पर भरोसा?

बहराइच ( मोतीपुर )।  क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था से परेशान मिहींपुरवा के व्यापारियों ने इस बार विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया है। विभागीय अधिकारियों से बार-बार की गई शिकायत, धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद भी जब कोई समाधान नहीं निकला, तो व्यापारियों ने अब भगवान से न्याय की उम्मीद लगा ली है।

बाजार के 26 व्यापारी मंगलवार को बाबा बैजनाथ के दरबार के लिए रवाना हुए। इन व्यापारियों ने तय किया है कि इस बार विद्युत विभाग की लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता की शिकायत सीधे भगवान शिव से की जाएगी। व्यापारियों का कहना है कि जब सभी दरवाजे बंद हो गए हैं, तब अब सिर्फ भगवान ही सहारा हैं।

शिकायत करने वालों में सुधीर गुप्ता, मनीष सिंह, प्रमोद कुमार यादव, पंकज सोनी, सूरत सोनकर, संतोष तिवारी, दुर्गेश कुमार, अमृतलाल, पंकज रावत, प्रभुनाथ रावत, दिनेश जायसवाल, राजेश जोशी, गुड्डू श्रीवास्तव समेत अन्य व्यापारी शामिल हैं।

व्यापारियों का यह कदम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का मानना है कि यह विरोध का एक संदेशात्मक और भावनात्मक तरीका है, जो अधिकारियों को अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास दिलाने का प्रयास है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक